बिजली का बिल 99% तक कम… ₹64000 सब्सिडी, Loom Solar 2kW Solar System Price

Loom Solar 2kW Solar System Price: बिजली के बल से परेशान हो? तो यह समय काफी बढ़िया है सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं. अभी सोलर पैनल के दाम गिरे हुए हैं 14 Rs/W- 16 Rs/W मैं सोलर पैनल खरीद सकते हैं. यदि आप लोग बिजली के बल से परेशान है और आपका घर महीने में 300 Unit बिजली की खपत कर लेता है. तो लूम सोलर का 2kW सोलर सिस्टम आपके लिए बेहतर होगा.

इस सोलर सिस्टम पर 64000 की सब्सिडी भी देखने को मिल रही है, और यह सोलर सिस्टम दिन में 10 से 12 यूनिट बिजली प्रोड्यूस करेगा. तो चलिए जानते हैं Loom Solar की 2 किलो वाट के सोलर सिस्टम लगवाने की कुल लागत के बारे में…

सोलर पैनल

मार्केट में कई टेक्नोलॉजी पर आधारित सोलर पैनल मिलते हैं. मनो क्रिस्टलाइन और बिफिशियल सोलर पैनल के दाम गिर चुके हैं. मनो क्रिस्टल लाइन को आप ₹14 प्रति वाट और बाय ऑफिशियल को आप ₹16 प्रति वाट में खरीद सकते हैं. इस सोलर सिस्टम में 525W की 4 सोलर पैनल की आवश्यकता होगी. इन सोलर पैनल पर 25 साल की वारंटी दी जाती है.

सोलर इन्वर्टर

पर इस सोलर सिस्टम में स्मार्ट PWM टेक्नोलॉजी पर आधारित 2.75kVa सोलर इन्वर्टर की आवश्यकता पड़ेगी. इस सोलर इनवर्टर पर आप दो बैटरियां और चार पैनल्स को कनेक्ट कर सकते हैं. इस पर आप 1800W लोड एक बार में डाल सकते हैं. इनवर्टर की कीमत लगभग ₹25000 है.

सोलर बैटरी

इसमें 150AH की दो सोलर बैटरी की जरूरत पड़ेगी. 150AH की सोलर बैटरी की कीमत लगभग ₹18000 से ₹20000 में है. इन दो सोलर बैटरी की कीमत आपको लगभग ₹36000 से ₹40000 के बीच पड़ेगी.

अन्य खर्च

सोलर सिस्टम में सोलर बैटरी, सोलर इनवर्टर और सोलर पैनल के अलावा भी कुछ अन्य खर्च करने पड़ते हैं. इसमें माउंटिंग स्ट्रक्चर, वायरसm कनेक्टर, अर्थिंग किट, ACDB और DCDB पर अन्य खर्च करना पड़ेगा जिनकी कुल लागत 35 से ₹40000 तक आएगी.

लगवाने की कुल लागत और सब्सिडी

बता दो इसे लगवाने की कुल लागत 1.7 लख रुपए से 1.9 लाख तक आएगी. इस सोलर सिस्टम पर आपको लगभग 64000 की सब्सिडी देखने को मिल सकती है. इससे जुड़ी और अपडेट जानने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते हैं.

Leave a Comment