जब से ओला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster को लांच किया है जब से इस बाइक की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. और बड़े भी क्यों ना, ओला के इस Ola Roadster इलेक्ट्रिक बाइक के बेस वेरिएंट कीमत मात्र 74000 है. इस कीमत में तो आपको कोई अच्छी लोक में आने वाली स्कूटी भी देखने को नहीं मिलेगी. ओला की इस बाइक का लुक काफी ज्यादा धांसू है और यह बड़ी-बड़ी कंपनियां होंडा और यामाहा को कड़ी तरह से धूल चटाने वाला है.
जब से ओला ने अपनी बाइक्स को ऑफीशियली अनवेल किया था जब से लोग इसका लॉन्च डेट का इंतजार कर रहे थे. और अब फाइनली ओला की यह बाइक लॉन्च हो चुकी है. तो चलिए जानते हैं इसके सारे फीचर और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बिल्कुल विस्तार से.
कम कीमत में मिलेगी धांसू रेंज
बता दो ओला की इस बाइक के आपको जो वेरिएंट देखने को मिलेंगे. हम इसके बेस वेरिएंट के बारे में बात करेंगे जिसमें 3.5kWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है. इसको फुल चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है. और सिंगल चार्ज में यह 115KM तक चलेगी. बता दो टॉप वैरियंट में आपको 194 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल रही है.
116KM/H टॉप स्पीड के साथ
बता दूं बेस वेरिएंट Ola Roadster 2.5 मैं 11kW की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल रही है. बता दूं इसकी टॉप स्पीड 116 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह मात्र 2.5 सेकंड में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.
यह भी पढ़िए- पहली नजर में देखते ही ऑर्डर कर दोगे Hyundai 4k Smart TV; एक बार फीचर और कीमत तो देखो
शानदार फीचर से लैस
बता दो ओला की इस बाइक में आपको चार रीडिंग मोड Hyper, Sports, Normal और Eco देखने को मिल जाते हैं. साथी में आपको इसमें एलसीडी डिस्पले, फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक जो की सिंगल चैनल ABS के साथ आएगी. फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रेयर में मा चौक अब्जॉर्बर देखने को मिलेंगे
इन सबके अलावा इसमें आपको हल हॉल एसिस्ट, टेंपर अलर्ट, ओला मैप नेविगेशन, प्रोजेक्टर एलइडी हेडलैंप और कई सारे कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे.
बस इतनी है कीमत
बता दो ओला ने अपनी इस बाइक को 15 अगस्त को लांच किया था. और यह सबसे खास इसलिए है कि यह स्कूटी से भी कम कीमत में मिल रही है. बता दो इस बाइक की बसें वेरिएंट की कीमत मात्र 74000 है. इस कीमत में आपको 115 किलोमीटर की रेंज और 105 किलोमीटर की रफ्तार देखने को मिलती है.