टीवीएस की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल TVS Ronin पर अभी ₹12000 तक का बचा सकते हैं. TVS Ronin 2024 मोटरसाइकिल भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर है इसमें आपको 225.9 सीसी का पावरफुल इंजन, 60KM/L का माइलेज और 120KM/H की रफ्तार देखने को मिल जाती है.
आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है आज हम इसकी ऑन रोड कीमत और इसके अन्य फीचर्स के बारे में बात करेंगे, टीवीएस की इस पावरफुल बाइक में आपको डॉन स्मार्ट फीचर देखने को मिल जाते हैं, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में डिटेल में
धांसू इंजन और माइलेज
TVS Ronin 2024 आती है आज हम इसका सबसे टॉप मॉडल TVS Ronin TD Special Edition के बारे में बात करेंगे. इस पावरफुल बाइक में आपको 225.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन देखने को मिलता है. इसमें आपको 20.4 PS की मैक्सिमम पावर और 19.9nm का मैक्सिमम टॉर्क देखने को मिलता है. इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 60KM/L का माइलेज देखने को मिल जाता है. और इसकी टॉप स्पीड 120KM/H है.
ब्रेक का सस्पेंशन
TVS Ronin TD Special Edition बाइक में आपको फ्रंट में 300mm की डिस्क ब्रेक और रेयर में 240mm किड्स ब्रेक देखने को मिलती है जो की Dual Channel ABS के साथ आती है. और फ्रंट में आपको Upside Down Fork सस्पेंशन और रियल में 7-step preload-adjustable मोनू चौक अब्जॉर्बर देखने को मिलता है.
डांस फीचर के साथ
इस बाइक में आपको एलइडी हेडलैंप, एलईडी तले लैंप और एलईडी इंडिकेटर देखने को मिलते हैं. इन सबके अलावा इसमें आपको स्मार्ट फीचर जैसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉइस एसिस्ट, नेवीगेशन, कॉल एन एसएमएस अलर्ट और बाइक हेल्थ अपडेट देखने को मिलती है.
ऑन रोड कीमत देखिए
TVS Ronin बाइक चार वेरिएंट में आती है आज हम इसके टॉप वैरियंट TVS Ronin TD Special Edition के बारे में बात कर रहे हैं जिसकी ऑन रोड कीमत 1.72 लख रुपए है. और अपडेट जानने के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं.